फटे होंठो को मुलायम करने के घरेलू उपाय, नुस्खे

1703
Fate hontho ko Mulayam karne ke Gharelu Upay

Fate hontho ko Mulayam karne ke Gharelu Upay आमतौर पर सर्दियों में होंठ फटने की समस्या ज्यादा रहती है. इन दिनों होंठ इतने बुरी तरह फटते है जिन्हें देख कर अजीब सा लगता है. होंठो के फटने की समस्या को दूर किया जा सकता है इसके लिए कुछ उपाय करने होंगे जिससे होंठ बिलकुल मुलायम हो जायेंगे आइये जानते है Fate hontho ko Mulayam karne ke Gharelu Upay के बारे में.

होंठ फटने के कारण:

होंठ हमारे शरीर का मुख्य अंग है. जो हमारी ख़ूबसूरती बढ़ाता है. जब होंठ फटे होते है तब चहरे की रोनक बिगड़ जाती है. जैसे जैसे मौसम बदलता है बैसे ही होंठो को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अक्सर सर्दियों के मौसम में तेज हवाओं के चलने से होंठ फटने लगते है. और एक समय होंठ से खून तक निकलने लगता है. यह इसलिए होता है क्योकि सर्दियों के दिनों में वायुमंडल में नमी की कमी रहती है. जिस कारण होंठ की नमी बढ़ती जाती है और होंठ फटने लगते है.

फटे होंठो को ठीक करने के लिए बहुत से उपाय करते है. जिनमे अंग्रेजी दवाइयां ज्यादा होती है. लेकिन इन दवाईयों का असर ज्यादा देर तक नहीं रह पाता और ये बाद में फटने सुरु हो जाते है. फटे होंठ को मुलायम करने के लिए घरेलु उपाय करने चाहिए इन घरेलु उपायों का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है. आइये जानते है होंठो को मुलायम करने के आसान घरेलू उपाय.

Fate hontho ko Mulayam karne ke Gharelu Upay

फटे होंठो को ठीक और मुलायम करने के आसान घरेलू उपाय

होंठो को कोमल और आकर्षक बनाने के उपाय. अगर आपके होंठ फट रहे है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है आप इन उपायों से अपने फटे हुए होंठ ठीक और मुलायम कर सकते है.

नींबू और घी का उपयोग

Fate hontho ko Mulayam karne ke Gharelu Upay

फटे होंठो को मुलायम करने के लिए आप घी और नीम्बू का प्रयोग कर सकते है. फटे होंठो को ठीक करने के लिए नींबू की कुछ बूंदे और उसमे थोड़ा सा घी मिला ले. अब इस पेस्ट को जब भी आपको समय मिले अपने होंठो पर लगाए. दिन में 3 से चार बार अपने होंठो पर लगायें. इससे आपके फटे होंठ ठीक और मुलायम होने लगेंगे.

नारियल का तेल


फटे होंठो के लिए नारियल का तेल बहुत ही उपयोगी होता है. नारियल का तेल त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. फटे होंठो के लिए आप अपने होंठ पर नारियल का तेल लगाए इससे आपके होंठ फटने बंद हो जायंगे. फटे होंठो के लिए नारियल का तेल नियमित रूप से इस्तेमाल करें.

शहद का उपयोग

Fate hontho ko Mulayam karne ke Gharelu Upay

फटे होंठो के लिए शहद बहुत ही लाभकारी होता है. बैसे शहद का उपयोग बहुत सी बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है. फटे होंठो के लिए शहद, रात को सोने से पहले फटे हुए होंठो पर शहद लगा ले. इसके प्रयोग से होंठ मुलायम और ठीक होने लगेंगे. शहद का हर रोज नियमित रूप से करना है.

दूध की मलाई

दूध के इस्तेमाल से आप अपने होंठो को ठीक कर सकते है. किसी बर्तन में थोड़ा सा दूध ले और उसे रात भर रख दें. जब आप दूध को सुबह देखोगे तो दूध के ऊपर एक लेयर यानी मलाई जम जाएगी. उस मलाई को आप अपने होंठो पर लगाये. इससे आपके होंठ ठीक होने लगेंगे, और मुलायम भी हो जायेंगे.

आप Fate hontho ko Mulayam karne ke Gharelu Upay को प्रयोग करके अपने होंठो को मुलायम और गुलाबी बना सकते हैं.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.