Independence day in Hindi | स्वतंत्रता दिवस की कहानी

1684
independence day in hindi

independence day in hindi भारत में 15 अगस्त के इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं. 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी. इस दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंo जवाहर लाल नेहरु दिल्ली के लालकिले पर राष्टीय ध्वज फहराया. सभी लोग आजादी के इस दिन को यादगार और ख़ुशी के साथ बिता रहे थे. गुलामी, लाचारी, की जंजीरें तोड़ लोग खुली हवा में सांस ले रहे थे और अपने आप को खुशनसीब मान रहे थे. independence day in hindi के बारे में हमें पता होना जरुरी है.

इस दिन के लिए लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगाई. अपनी जान की परवाह न करते हुए अंत तक देश के लिए लड़ते रहे. देश के खातिर जान देने वाले उन बहादुर जवानों ने बस ये ही सपना देखा था कि देश को आजादी मिले.

independence day in hindi

देश प्रेम और उनके बलिदान के द्वारा स्वतंत्रता दिवस का यह दिन उन शहीदों की याद में भी मनाया जाता है.

कुछ लाइन है जो उनकी याद दिलाती हैं:-

इतनी सी बात हवाओं की बताये रखना,

रोशनी होगी चिरागो को जलाये रखना,

लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,

ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना.

जय हिन्द, जय भारत

आजादी के इस दिन को उन शहीद महापुरुषों की याद में मनाये जिसने देश के लिए अपना बलिदान दिया. आजादी की लड़ाई में सरदार बल्लभभाई पटेल, महात्मा गाँधी, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह आदि ने अपना योगदान दिया. इन्होने अपने लिए कुछ न सोचकर देश के हित में सोचा और देश को आजाद कराने का संकल्प लिया.

आजादी का सपना लिए इन महापुरुषों ने कई बार लाठियां भी खायी. न जाने कितनी बार जेल भी गए लेकिन कभी हार नहीं मानी. देश को अंग्रेजों से आजाद कराने का जो सपना देखा उसे पूरा किया. जैसे ही ये 15 अगस्त आता है उन शहीद महापुरुषों की याद ताजा हो जाती है. उन महान लोगों के लिए खुद में खुद मस्तक उनके आगे झुक जाता है. जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी.

independence day in hindi

हमारा भी कुछ फर्ज बनता है जिन महापुरुषों ने हमारे लिए अपने जीवन की आहुति दी उनके लिए इस दिन को बहुत अच्छे से मनाएं. देश को आगे बढ़ाने का काम करें. कभी किसी के बारे में गलत विचार ना रखें जीवन में हमेशा सच्चे और निडर बने. हमेशा सच का साथ दें और झूठ को उखाड़ फेंके.

राजपथ पर धूमधाम से मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस

हर वर्ष 15 अगस्त को दिल्ली स्थित राजपथ पर एक बहुत ही खूबसूरत और बड़ा उत्सव मनाया जाता है. जहां प्रधानमंत्री द्वारा झंडारोहण करने के बाद सभी राष्टगान गाते हैं. राष्टगान के साथ साथ बंदूकों की सलामी दी जाती है. और हेलीकाप्टर से तिरंगे पर फूलों की बारिश की जाती है.

independence day of INDIA

भारत में स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्टीय अवकाश होता है. स्कूल और कॉलेज में इस दिन को बहुत अच्छे से मनाते हैं. तरह तरह की झांकियां निकाली जाती है. झंडा फहराया जाता है. हम सब भारतियों को देश के सम्मान के लिए अपनी भागीदारी देना बहुत ही आवश्यक होता है.

भारत देश आजाद है और हमेशा ऐसे ही आजाद रहे. उसके लिए हमें अपने आप को इस काबिल बनाना होगा कि कोई दूसरे देश का व्यक्ति हमारे देश पर बुरी नज़र डाले तो खुद ही जलकर राख हो जाये,

independence day in hindi 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के इस पावन उत्सव की आप सबकों ढ़ेरों शुभकामनायें. इस पोस्ट को शेयर जरुर करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.