
Beauty Tips in Hindi : (ग्रीन टी फेस पैक से निखारे अपनी सुन्दरता) रोजमर्रा की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हमें स्किन से संबंधित कई सारी समस्याएं हो जाती हैं। इन समस्याओं से हम बच सकते हैं बस घर में कुछ ऐसी चीज़ उपस्थित है जो हमारे चेहरे के डार्क सर्कल, डार्क स्पॉट, कील – मुंहासे झाइयां और झुर्रियों से निजात के साथ साथ हमारे चेहरे की सुंदरता भी बढ़ाता है। आज हम आपको घर में ही रखी हुई ग्रीन टी का आसन सा ब्यूटी उपाय बताएंगे जिसके द्वारा आप अपनी त्वचा को निखार पाएंगे। आइये जानते हैं कि किस तरह से बनाएं ग्रीन टी फेस पैक (how to make green tea face pack) –
कैसे बनाएं ग्रीन टी फेस पैक (How to make green tea face pack)
1. 3 चम्मच ग्रीन टी और कोकोआ पाउडर लेकर उसे 1 चम्मच बादाम के तेल में मिला लें। इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और चहरे को धो लें, इससे आपका आपकी त्वचा पर निखार आएगा और चेहरा ग्लो करने लगेगा।
2. पके पपीते का गूदा निकालिये और उसमें ग्रीन टी का पानी मिलाइये। इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक रखने के बाद साफ कर लें। इससे टैन पड़ी स्किन बिल्कुल साफ हो जाएगी।
3. तीन स्ट्राबेरी को मैश कर के उसमें आधा चम्मच शहद और 1 चम्मच ग्रीन टी मिलाइये और इस पेस्ट से चेहरे को ऊपर की ओर हाथों से मसाज करें। आधे घंटे के बाद चेहरा धो लें, आपकी सारी झुर्रियां गायब हो जाएंगी।
4. पानी उबाले और उसमें 3 टी बैग ग्रीन टी के और कुटी हुई अदरक डाल दें। जब पानी आधा हो जाए तो उसे छान लें और पानी को उस जगह पर लगाएं जहां पर पिंपल या दाग धब्बे हैं। इससे पिंपल साफ हो जाएगा।
5. 1 चम्मच शहद, औलिव औयल और 1 चम्मच ग्रीन टी पाउडर एक साथ मिलाइये। इस पेस्ट को हल्का सा गरम करें और इससे अपने चेहरे की मसाज करें, फिर 30 मिनट तक छोड़ने के बाद चेहरा धो लें।
6. ग्रीन टी के 2 बैग को 1 चम्मच चावल के आटे के साथ मिलाइये और उसमें नींबू का रस डाल कर पेस्ट तैयार कीजिये। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने के बाद इसे स्क्रब कर के निकाल लीजिये। इससे स्किन ब्राइट दिखने लगेगी।
ग्रीन टी से स्किन में होने वाले फायदें
वैसे तो अपने ग्रीन टी पीने का फायदा स्लिम होने के लिए तो सुना ही होगा इसके अलावा ग्रीन टी से हमारी स्किन में बहुत से फायदे भी होते तो आइए जानते है हम इन फायदों को –
- ग्रीन टी में बहुत सारा एंटीऔक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल पाया जाता है जो शरीर को स्वस्थ्य रखने के साथ ही चेहरे को सुंदर व आकर्षक बनाता है। अर्थात् यदि आप रोज़ाना ग्रीन टी पीने से आपकी त्वचा में नैचुरल गोरापन बढ़ता है। साथ ही यह शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकालती है और चेहरे को ऑयल फ्री और चमकदार बनाती है।
- ग्रीन टी का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुर्रियां, दाग-धब्बे, मुंहासे, सन टैन और यहां तक कि स्किन कैंसर जैसी समस्या से छुटकारा भी मिलता है।
- ग्रीन टी का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से सन टैन से मुक्ती मिलेगी और त्वचा गोरी हो जाएगी. ग्रीन टी में टैनिक एसिड होता है, जिससे चेहरे पर निकलने वाले मुंहासे दूर होते हैं।