
Beauty Tips in Hindi (चेहरे को चमकाने के लिए घर पर ही करें मसूर दाल का फेशियल) दोस्तों आज की बिगड़ी हुई और व्यस्त लाइफस्टाइल की वजह से लोगों की स्किन अत्यधिक प्रभावित होती जा रही है। आज – कल बाहर का खान-पान लोगों के जीवन पर काफी प्रभाव डालता है। इस वजह से कई बार चेहरे पर कई तरह की परेशानियां तो दिखती है परन्तु इन परेशानियों से हमारी स्किन में भी यह परेशानियां उभरने लगती है जैसे – कील, मुंहासे, झाइयां, झुर्रियां, ब्लैक हेड्स इत्यादि समस्या देखने को मिलती हैं। बहुत से लोग स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए पार्लर जाकर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं। पर, कई बार ये समस्या बार-बार सामने आती है।
अगर आप भी अप्सराओं या हीरोइन के जैसी निखरी ही त्वचा पाना चाहती हैं तो यह लेख आपके लिए है। हम आपको ग्लोइंग त्वचा पाने का एक ऐसा नुस्खा बताएंगे, जिसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। दरअसल, हम आपको मसूर की दाल से चेहरे पर निखार पाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। अगर आप कैमिकल युक्त महंगे फेशियल की बजाय मसूर दाल को स्किन केयर में शामिल करें तो इससे आपकी कई समस्याएं आसानी से दूर हो सकती हैं। इसके बाद आपकी खूबसूरती देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा। तो आइए जानते हैं कि कैसे करें घर पर ही मसूर दाल का फेशियल स्टेप बाय स्टेप ।
मसूर दाल का फेशियल स्टेप बाय स्टेप
मसूर दाल का क्लीनिंग मिल्क
मसूर दाल का क्लीनिंग मिल्क कैसे बनाएं
मसूर दाल की मदद से चेहरा साफ करने के लिए सबसे पहले आप 4 से 5 चम्मच मसूर की दाल को दूध के एकदम महीन पीस लें। अब मसूर दाल का क्लीनिंग मिल्क तैयार है।
कैसे करें चेहरे की क्लीनिंग
मसूर दाल के क्लीनिंग मिल्क से कैसे करें चेहरे को साफ – फेशियल करते समय सबसे पहले चेहरे को साफ किया जाता है। इसके लिए तैयार किए हुए मसूर दाल के क्लीनिंग मिल्क का इस्तेमाल करते हुए चेहरे को 10 – 15 मिनिट तक धीरे – धीरे मसाज करें इसके बाद चेहरे को सादा पानी से धो लें।
मसूर दाल का स्क्रब
कैसे बनाएं मसूर दाल का स्क्रब
आप एक कटोरी में एक चम्मच पीसी मसूर दाल, आधा चम्मच ओट्स और इसे पेस्ट बनाने के लिए कच्चा दूध मिलाएं। अब मसूर दाल का स्क्रब तैयार है।
कैसे करें मसूर दाल से स्क्रबिंग
मसूर दाल के स्क्रब को अब चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। ध्यान रखें कि स्क्रब हमेशा हल्के हाथों से ही करना चाहिए नही तो फेशियल के बाद दाने निकलने या चेहरा लाल होने की संभावना बढ़ जाती है। यदि ऐसा कुछ हो तो स्क्रब के बाद आप बर्फ क्यूब से 5 -10 मिनिट तक मसाज करें। इस समस्या से आपको राहत मिल जाएंगी। मसूर दाल के स्क्रब से आपकी डेड स्किन हट जाती है और चेहरे पर चमक बढ़ जाती है।
मसूर दाल की मॉइस्चराइज क्रीम
कैसे बनाएं मसूर दाल की मॉइस्चराइज क्रीम
चेहरे को मसूर दाल की मदद से मॉइस्चराइज करने के लिए आप एक कटोरी में 1 चम्मच मसूर दाल पाउडर लें। अब इसमें आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाएं। अब मसूर दाल की मॉइस्चराइज क्रीम तैयार है।
कैसे करें मसूर दाल से चेहरे को मॉइस्चराइज
मसूर दाल की मॉइस्चराइज क्रीम और हल्का सा पानी लेकर चेहरे पर 10 – 15 मिनिट तक अच्छी तरह मसाज करें यदि चेहरे पर लगाई हुई क्रीम में पानी कम लगे तो बीच – बीच में पानी मिलाते हुए मसाज करते रहें। बाद में चेहरे को साफ पानी से धो लें।
मसूर दाल का फेसपैक
कैसे बनाएं मसूर दाल का फेसपैक
मसूर दाल की मदद से फेसपैक बनाने के लिए 5 बड़ा चम्मच दूध लें और इसमें आधा चम्मच मसूर दाल पाउडर, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं।
कैसे लगाए मसूर दाल का फेसपैक
लिप्स, आंख और आईब्रो को छोड़कर , मसूर दाल के फेसपैक को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह अप्लाई कर लें। 15 – 20 के मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। इस पैक को आप महीने में दो बार लगा सकती हैं।
मसूर दाल का फेशियल करने के फायदे
अगर आपके चेहरे पर डेड स्किन, ब्लैक हेड और व्हाइट हैड है तो मसूर दाल का फेशियल करने के बाद यह सब हट जाते है।
मसूर दाल का फेशियल आपके चेहरे की चमक बढ़ाकर चेहरे को नैचुरल बनाता है।
मसूर दाल का फेशियल आपके चेहरे को कील मुंहासों से भी राहत दिलाता है। इस फेशियल को करने के बाद कील मुंहासे एकदम ठीक हो जाते हैं।
मसूर दाल का फेशियल आपके चेहरे को पहले से अधिक गोरा कर आपके चेहरे को एक कुदरती गोरा और चिकना बनाता है।
मसूर दाल का फेशियल आपके चेहरे से झुर्रियां और झाइयों को भी दूर कर आपकी त्वचा को यंग बनाता है।
[…] […]