आँखों के नीचे काले घेरे Dark Circles दूर करने के उपाय

2822
dark circles kale ghere hatane ke upay

Dark circles kale ghere hatane ke Upay – खूबसूरत चहरे पर ज़रा सा भी दाग अच्छा नहीं लगता. ऐसे ही अगर आपके चहरे पर आँखों के नीचे काले घेरे है तो इससे आपके चहरे की रोनक फीकी पड़ जाती है. आँखों के नीचे कालापन महिलाओं की रोनक को बिगाड़ के रख देता है.

आंखों के नीचे काले घेरे होने से ऐसा लगता है कि आप बूढ़े होने लगे हो. और आपकी चहरे की वनावट बिगड़ती जा रही है. ऐसे में आपको इनसे छुटकारा पाने के बारे में जानना होगा. बहुत सी महिलाओं को ये काले घेरे, थकान के कारण, नींद ना पूरी लेने के कारण या खाने पीने की कमी के कारण भी हो सकते है. बिना नींद पूरी किये और नियमित रूप से लगातार काम करने से और अपौष्टिक भोजन ना खाने से आपको ये डार्क सर्किल यानी आँखों के नीचे कालेपन के घेरे हो सकते है. dark circles kale ghere hatane ke upay आपके लिए बहुत ही उपयोगी है.

Dark circles kale ghere hatane ke Upay

डार्क सर्किल आँखों के नीचे कालापन Dark Circles दूर करने के आसान उपाय

1. डार्क सर्किल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको कम से कम ९ घंटे नींद जरुर ले.

2. पौष्टिक भोजन खाए और समय से भोजन ग्रहण करें. भोजन के पश्चात् थोड़ा टहले.

3. आलू को काटकर उसके दो या चार टुकड़े कर ले. अब उन टुकड़ो को आँखों पर रखे और साथ ही साथ आँखों के नीचे कालेपन की जगह भी जरुर रखे. इन आलू के टुकड़ो को आप 20 से 25 मिनट तक रखा रहने दे. इस प्रकिर्या को आप हफ्ते में 3 बार तो कर ही ले. इससे आपके डार्क सर्किल की समस्या दूर होने लगेगी.

dark circles kale ghere hatane ke upay

4. खीरा और आलू Dark Circles के लिए 

का थोड़ा सा रस निकाल ले. इस रस का इस्तेमाल कालेपन की जगह करें इससे आपके आँखों के नीचे होने वाले काले घेरे दूर होने लगेंगे.

5. डार्क सर्किल होने पर, एक ग्लास गर्म पानी में एक चम्मच सौंफ डालकर उसे ठंडा होने रख दे. बाद में इस पानी को आँखे बंद करके आँखों पर छिटे मारकर धोने से आँखों की त्वचा चमकदार होती है और गोरापन आता है.

6. टमाटर का रस निकालकर उस रस से आँखों के नीचे हल्के हांथों से मसाज करे. इससे आपके आँखों के नीचे होने वाले काले घेरे दूर होने लगेंगे. अच्छे रिजल्ट के लिए दिन में दो बार करें.

7. डार्क सर्किल को हटाने में नीबू भी बहुत ही लाभकारी है. रात में सोने से पहले नीम्बू के रस को आँखों के नीचे काले घेरे पर अच्छे से लगा ले. और इसे 15 मिनट के बाद धो दे. इससे आपके आँखों के नीचे होने वाले काले घेरे दूर हो जायेंगे.

8. शहद के इस्तेमाल से डार्क सर्किल को सही किया जा सकता है इसके लिए आपको दिन में दो या तीन बार शहद को डार्क सर्किल की जगह लगाना होगा. इससे आपके डार्क सर्किल दूर हो जायेंगे.

9. Ice For Dark Circles

बर्फ के इस्तेमाल से डार्क सर्किल को दूर किया जा सकता है. Ice को लेकर डार्क सर्किल पर मसाज करें इससे डार्क सर्किल ठीक हो जायेंगे.

10. विटामिन E

के कैप्सूल Dark Circles के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है. रात को सोने से पहले आँखों के नीचे काले घेरों पर विटामिन E के कैप्सूल लगाये. आपको डार्क सर्किल से छुटकारा मिल जाएगा.

dark circles kale ghere hatane ke upay

आप dark circles kale ghere hatane ke upay को जरुर करें, इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा. इसे शेयर भी जरुर करें.

5 COMMENTS

Leave a Reply to Depression (उदासी) दूर करने के उपाय - WikiLuv Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.