Hair Care Tips in Hindi : Home Remedies for Split Ends in Hindi (कैसे पाएं दो मुंहे बालो से छुटकारा )

422
विकिलव, wikiluv, www.wikiluv.net, wikiluv.net, बिना काटे ऐसे सुलझाएं दोमुंहे बालों की समस्या, Home Remedies for Split,बाल हो गए है दो मुंहे, ऐसे पाएं छुटकारा, split ends| rid of split ends,Home Remedies for Split in hindi,दो मुंहे बालों को कैसे निकाले आगे दो मुहे बाल ना हो उसके लिए क्या करें, how to remove split ends hair,Home Remedies for Split Ends in Hindi,दो मुंहे बालों को खत्म कैसे करें?,Split Ends: दोमुंहे बालों से छुटकारा दिला सकते हैं ये 7 टिप्स रूखापन भी हो जाएगा दूर,दो मुंह के बाल क्यों हो जाते हैं?, दोमुंहे बालो के कारण, होने से रोकने के तरीके और ट्रमिंग,दो मुंहे बालों के लिए कौन सा तेल लगाएं?,दोमुंहे बालों के लिए खास तेल,दो मुंहे बालों के लिए कौन सा शैंपू इस्तेमाल करें?,दोमुंहे बालों के लिए शैंपू , Shampoo for Split Ends in Hindi,दो मुंहे बाल कैसे खत्म करें,दो मुंहे बालों के लिए शैंपू,दो मुंहे बालों के लिए तेल,दो मुंहे बाल क्यों होते हैं,बालों को लंबे करने के उपाय,दो मुंहे बालों को कैसे बढ़ाएं,कैसे दोमुंहे बालों को हटायें और उन्हें बनने से रोके,What Are Split Ends In Hindi?,दो मुंहे बाल in English,बालों को कैसे ठीक करें,बालों की ग्रोथ के उपाय,बालों को जल्दी लंबा और घना करने के उपाय,बालों को सिल्की कैसे बनाये,Split ends hair,Split ends treatment,बालों को लम्बा करना, Split ends causes and treatment in hindi, दो मुंहे बालों का कारण और इलाज, दो मुहे बालों से छुटकारा कैसे पाएं , How to Remove and Prevent Split Ends, दोमुंहे बालो के कारण, होने से रोकने के तरीके और ट्रीटमेंट, Do muhe balo ke Karan aur nivaran,दो मुंहे बालो की समस्या से पाए छुटकारा,कैसे पाएं दो मुंहे बालो से छुटकारा , दो मुंह बालों से कैसे छुटकारा पाएं, do muh balon ki samsya se chhutkara kaise paaye, do muh balon se chhutkara pane ke upay,balon ko do muh hone se kaise bachaye, balon ki chamak badhane ke upay, बालों की देखभाल के लिए बेस्ट टिप्स, Best Hair Care Tips In Hindi,रोजाना बालों की देखभाल कैसे करें?,भारतीय लोग अपने बालों की देखभाल करने के लिए 5 हेयर केयर टिप्स अपना सकते हैं,Hair Care Tips, ये 5 टिप्स अपनाकर बालों की देखभाल कर सकते है,रात को सोते समय बालों को कैसे रखना चाहिए?,बालो की केयर कैसे करे?,कुछ और हेयर केयर टिप्स, Other Hair Care Tips in Hindi,बालों की देखभाल के लिए बेस्ट टिप्स,Best Hair Care Tips In Hindi,सिर स्नान कितनी बार करना चाहिए?,आपको अपने बालों को कितनी बार धोना चाहिए?,बालों को कितनी बार धोना चाहिए?,एक अच्छा बाल दिनचर्या क्या है?,स्वस्थ बालों के लिए बालों की देखभाल के नियमित उपाय, 1 दिन में कितनी बार कंघी करनी चाहिए?,Hair Care Tips,दिन में कितनी बार बालों में करनी चाहिए,कौन सी चोटी से बाल लंबे होते हैं?,Hair Growth Tips, क्या चोटी बनाने से लंबे होते हैं,1 महीने बाल लंबे कैसे करें?,लंबे बालों का उपाय,Tips for Long Hair in Hindi: बालों को 1 महीने में लंबा करने के तरीके, hair growth tips in hindi,बालों में तेल कब लगाना चाहिए?,पतले बालों को मोटा कैसे करें?,पतले बालों को मोटा और घना करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय,पतले बालों को मोटा और घना करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय,बालों की देखभाल, Hair Care in Hindi,बालों की सही देखभाल कैसे करें?, Complete Hair Care Guide, हेयर ग्रोथ टिप्स, लॉन्ग एंड सिल्की हेयर टिप्स इन हिंदी,बेस्ट हेयर केयर रूटीन,बालों की देखभाल के घरेलू नुस्खे,हेयर केयर Oil,डैमेज हेयर केयर टिप्स,लॉन्ग हेयर केयर टिप्स,हेयर केयर क्या है,कैसे हेयर केयर रूटीन की शुरुआत करें,beauty tips in hindi, Hair Care Tips In Hindi , हेयर केयर टिप्स आदतों पर भी ध्यान दें, Top 10 Best Hair Care Tips In Hindi, बालों की देखभाल के Top 10 टिप्स हिंदी में,Tips For Hair Growth,fashion, Hair Fall, बेहद पतले बाल टूटकर गिर रहे तो इन घरेलू चीजों को लगाएं हो जाएंगे घने , lifestyle Summer Hair Care Tips, गर्मी में बालों को हेल्दी रखना है, तो करें ये 6 काम!,

Hair Care Tips in Hindi: Home Remedies for Split Ends in Hindi (कैसे पाएं दो मुंहे बालो से छुटकारा) दो मुंहे बालो की समस्या हर लड़कियों और महिलाओं की बनी है ऐसे में वह तरह – तरह के शैम्पू और घंटों पार्लर में रहकर अपने बालों की कटाई या छटाई करवाती है जिससे उनकी कुछ दिनों तक तो इस समस्या से निजात मिल जाती है परन्तु हफ्ते दो हफ्ते बाद पुनः इस समस्या से जूझना पड़ जाता है। यदि आप भी इस दो मुंहे बालो की समस्या से जूझ रही है। और कैसे पाएं दो मुंहे बालो से छुटकारा( Home Remedies for Split in Hindi) तो आप बिल्कुल भी परेशान मत होइए क्योंकि यह लेख आपकी समस्या को सुलझाने के लिए ही लिखा गया है यदि आप hair care tips in hindi पढ़ रहे है और इसमें बताए हुए उपाय आप अपनाएंगे तो आप पूरी तरह दो मुंहे बालो की समस्या से छुटकारा पा सकते है साथ ही आपके बाल  लम्बे, कोमल और रेशम की तरह चमकदार भी हो जाएंगे।

Home Remedies for Split Ends in Hindi (कैसे पाएं दो मुंहे बालो से छुटकारा)

अंडे है बालों के लिए कारगर

एक अंडा लें और उससे  पीले भाग को निकाल दें और सफेद भाग में 2 से 3चम्मच जैतून का तेल डालें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं और सिर और बालों पर इस मिश्रण कोलगाएं  । अब इसे 20 से 30 मिनट तक छोड़ दें और उसके बाद सादे पानी और शैम्पू से धो दें। आप इसमें जैतून के तेल की जगह नारियल का तेल भी डाल सकते हैं। खराब बालों को ठीक करने के लिए अंडे के साथ शहद का मिश्रण बनाएं। 5 चम्मच शहद को अंडे के 2 सफ़ेद भागों के साथ मिलाएं। इस मिश्रण को अपने सिर पर,बालों की जड़ में और टूटे बालों पर लगाएं। इसे 24  मिनट तक छोड़ दें और उसके बाद अच्छे से धो लें।

बादाम का तेल और सिरका

बादाम का तेल हथेली में  लें और इसे गर्म करने के लिए थोड़ी देर तक रगड़ें। अब इसे अपने पूरे सिर पर अच्छे से लगाएं और नमी को सोखे रखने के लिए सिर में शावर कैप लगा लें।  20 से 3० मिनट तक छोड़ दें और फिर अच्छे से धो लें। शैम्पू करने के बाद कंडीशनर लगाएं। इसके बाद आखिरी बार पानी और सेब के  मिश्रण से  बने  सिरके से  बालों को धो लें। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच सेब के सिरके को आधा जग पानी में डालें।

नींबू है बालों के लिए कारगर

डैंड्रफ, सिर खुजलाना तथा जुएं बालो की कमजोरी का मुख्य कारण है। नींबू में उन बैक्टीरिया से लड़ने की शक्ति होती है जो डैंड्रफ और खुजलाहट का कारण होते हैं तथा इससे आपके बाल भी स्वस्थ होते हैं। १ नींबू के रस में 2 चम्मच शहद और पर्याप्त मात्र में जैतून का तेल डालें। इन्हें अच्छे से मिलाएं और अपने सिर और बालों पर लगाएं। 20  मिनट तक छोड़ दें और फिर शैम्पू कर लें। इसके बाद कंडीशनर लगाकर धो लें। १ नींबू के रस में २ चम्मच शहद और पर्याप्त मात्र में जैतून का तेल डालें। इन्हें अच्छे से मिलाएं और अपने सिर और बालों पर लगाएं। 20 मिनट तक छोड़ दें और फिर शैम्पू कर लें। इसके बाद कंडीशनर लगाकर धो लें।

सेब का सिरके का प्रयोग

बालों को स्वस्थ करने के लिए सेब का सिरका सबसे बढ़िया उत्पाद है। सिर्फ सिरके को पानी के साथ मिलाएं और इससे बालों को आखिरी बार धोकर स्वस्थ बनाएं।

ज़्यादा शैम्पू न करें

ज़्यादातर बालों के विशेषज्ञ अपने मरीज़ों को ज़्यादा शैम्पू न करने की सलाह देते हैं। अतः आपको रोज़ाना अपने बाल धोने की आवश्यकता नहीं है। रोज़ शैम्पू करने से आपकी तेल की ग्रंथियों से तेल समाप्त हो जाएगा और आपके बाल रूखे हो जाएंगे। कई बार पानी के ph स्तर से भी बालों को नुकसान पहुँचता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.