Hair Transplant in Hindi | गंजेपन को दूर करने का बेस्ट सर्जिकल उपचार (बाल प्रत्यारोपण) – दोस्तों Hair transplant (हेयर ट्रांसप्लांट) मतलब गंजे गंजेपन को दूर करने का बेस्ट सर्जिकल उपचार जिसमें व्यक्ति के सिर पर hair transplant surgery करके व्यक्ति के सिर पर बाल उगा देना होता है, जो कि वास्तव में व्यक्ति के सिर के पीछे के बाल होते है या दाढ़ी के बाल ही होते है। यह बालों का प्रत्यारोपण एकदम असली बालों की तरह ही लगते हैं। यदि व्यक्ति न बताएं कि उसने अपने सिर Hair Transplant in Hindi करवाया हुआ है, तो आप भी पता नहीं कर सकते कि उसके सिर के बालों का सर्जिकल करके उगाया गया है। यदि आप भी गंजेपन के शिकार है और आप भी hair transplant surgery करवाने की सोच रहें हैं तो यह लेख आपके लिए ही है तो आइए जानते है हेयर ट्रांसप्लांट की पूरी जानकारी (All About Hair Transplant)।
हेयर ट्रांसप्लांट की पूरी जानकारी (All About Hair Transplant)
Topics in This Article
दोस्तों आप यह तो जानते ही होंगे कि अक्सर गलत खानपान, धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कारण लोगों के बाल झड़ने लगते हैं। कुछ मामलों में तो संतुलित आहार या फिर छोटे-मोटे उपचार लेने से बाल झड़ना कम हो जाता है। लेकिन, कभी-कभी यह समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि लोगों को हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि, कई लोगों को इस ट्रीटमेंट के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है, इसलिए वे इसे लेने से घबराते हैं। तो चलिए आज समझते हैं कि हेयर ट्रांसप्लांट यानी बाल प्रत्यारोपण क्या है और इसे कैसे किया जाता है।
हेयर ट्रांसप्लांट क्या है? – What Is Hair Transplant In Hindi?
व्यक्ति के गंजेपन को दूर करने की सर्जिकल तकनीक को बाल प्रत्यारोपण कहते है इस प्रक्रिया को इंग्लिश में हेयर ट्रांसप्लांट (hair transplant) कहते है है। इस प्रक्रिया में BIO-FUE पद्धति का उपयोग करते हैं, जो सर्वोत्तम परिणामों के लिए दुनिया भर में उपयोग की जाने वाली नवीनतम विधि है। FUE के साथ, कोई कट नहीं, कोई टांके नहीं, कोई निशान नहीं, कोई दर्द नहीं और कोई अस्पताल में भर्ती नहीं।
हेयर ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी कैसे की जाती है? (Procedure of Hair Transplant)
एक हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी मूल रूप से आपके सिर के पीछे और साइड से बालों को लेती है और इसे ऊपर की ओर ले जाती है। ये बाल आनुवंशिक रूप से गंजेपन की प्रक्रिया के प्रतिरोधी हैं, और इस प्रकार उनके पहले के बालों की तरह गायब नहीं होंगे। बालों को दाता क्षेत्र से काटा जाता है और फिर खोपड़ी में सूक्ष्म छोटे स्लिट्स में लगाया जाता है। यदि उचित तरीके से किया जाता है, तो इन बालों का एक बहुत बड़ा प्रतिशत जीवित रहेगा। पहले तो ये प्रत्यारोपित बाल आमतौर पर झड़ जाते हैं, लेकिन लगभग छह महीने के बाद बाल फिर से बढ़ जाएंगे और आप देखेंगे कि सिर पर बाल काफी भरे हुए हैं। अब भारत (India) में भी हेयर ट्रांसप्लांट का खर्च काफी किफायती है।
क्या हेयर ट्रांसप्लांट सेफ है? ( Is Hair Transplant Safe In Hindi?)
हां, हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया पूरी तरीके से सुरक्षित और प्रभावी है। लेकिन, क्योंकि यह एक सर्जिकल तकनीक है, इसलिए हेयर ट्रांसप्लांट हमेशा एक एक्सपेरिएंस्ड डर्मेटोलॉजिस्ट से ही करवाना चाहिए। इसे करवाने से पहले डॉक्टरी सलाह लेना आवश्यक है।
हेयर ट्रांसप्लांट करने की प्रक्रिया ( Process Of Hair Transplant In Hindi )
हेयर ट्रांसप्लांट के दो तरीके हैं। दोनों ही तरीकों में लोकल एनेस्थीसिया का इस्तेमाल कर सिर को सुन्न किया जाता है और पीछे के हिस्से से स्वस्थ बालों के फॉलिकल्स को निकाला जाता है। फिर, उन्हें बिना बाल वाली जगह पर ट्रांसप्लांट किया जाता है। बता दें कि फॉलिकल्स बालों के रोम को कहा जाता है, जिनमें से नए बाल निकलते हैं। चलिए अब हम आपको बाल प्रत्यारोपण की दोनों प्रक्रिया के बारे में बताते हैं :
फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांटेशन ( Follicular Unit Transplantation)
हेयर ट्रांसप्लांट के इस तकनीक को एफयूटी (FUT) के नाम से भी जाना जाता है। इसमें सिर के बाल वाले हिस्से से त्वचा लेकर बिना बाल वाले हिस्से पर ट्रांसप्लांट किया जाता है। इस प्रक्रिया से उस हिस्से पर निशान पड़ जाते हैं, हालांकि बालों के उगने के बाद वो निशान ढक जाते हैं।
फॉलिक्युलर यूनिट एक्सट्रैक्शन (Follicular Unit Extraction)
इस तकनीक को एफयूई (FUE) भी कहा जाता है। इसमें बारी-बारी से हेयर फॉलिकल को मैनुअल तरीके से निकाल कर ट्रांसप्लांट किया जाता है। यह तकनीक अधिक प्रयोग की जाती है, क्यूंकि इसमें कम दर्द होता है और हीलिंग भी जल्दी होती है।
ऊपर दिए गए दो उपचारों में से आपके लिए कौन सा सही है, यह कई कारणों पर निर्भर करता है। आपका हेयर टाइप और हेयर ग्रोथ को देख कर एक एक्सपेरिएंस्ड डर्मेटोलॉजिस्ट आपको सही सलाह दे सकते हैं ।
List of Different Cities For Hair Transplant Cost in India
Bhubaneswar – 45,000 to 1,35,000 Rs (20 to 100 per graft)
Kolkata – 35,000 to 1,15,000 Rs (25 to 35 per graft)
Nodia – 30,000 to 1,20,000 Rs (30 to 45 per graft)
Gurgaon – 80,000 to 1,20,000 Rs (40 to 100 per graft)
Ghaziabad – 80,000 to 1,30,000 Rs (Rs 34 to 50 per graft)
Kanpur – 50,000 to 1,00,000 Rs (25 to 45 per graft)
Ludhiana – 80,000 to 1,10,000 Rs (20 to 45 per graft)
Jaipur – 75,00,000 to 1,00,000 Rs (40 to 45 per graft)
Bangalore – 59,000 to 1,60,000 Rs (25 to 120 per graft)
Udaipur – 60,000 to 1,30,000 Rs (25 to 55 per graft)
Chandigarh – 80,000 to 1,70,000 Rs (40 to 100 per graft)
Kota – 85,000 to 1,45,000 Rs (32 to 90 per graft)
Ahmedabad – 70,000 to 1,40,000 Rs (34 to 50 per graft)
Lucknow – 50,000 to 1,00,000 Rs (25 to 45 per graft)
Nagpur – 80,000 to 1,10,000 Rs (20 to 45 per graft)
Hyderabad – 75,00,000 to 1,00,000 Rs ( 40 to 45 per graft)
हेयर ट्रांसप्लांट के साइड इफेक्ट्स ( Side Effects Of Hair Transplant)
वैसे तो हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से बहुत ही कम व्यक्तियों में hair transplant के साइड इफेक्ट्स देखने को मिले है परंतु इससे यह साबित नही हो पाया कि हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी उत्तम पद्धति नही है सिर पर नए बाल उगाने के लिए। यदि आपने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है या करवाने के सोच रहें है तो आप डॉक्टर से अवश्य सलाह लें।
हेयर ट्रांसप्लांट के साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित हैं :
संक्रमण होने का खतरा
स्कैल्प में सूजन होना
त्वचा का नीला पड़ जाना
त्वचा में खुजली होना
खून का निकलना
ट्रांसप्लांट वाली जगह पर परत का जमना
फॉलिकल्स में सूजन या संक्रमण होना
हेयर ट्रांसप्लांट उपचार के पात्र कौन हो सकते हैं? (Who Can Opt For Hair Transplant Treatment In Hindi?)
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, 25 वर्ष से ऊपर की आयु वाले लोग जो किसी गंभीर समस्या से नहीं जूझ रहे हैं, उन्हें बाल प्रत्यारोपण उपचार की सलाह दी जा सकती है।
निम्नलिखित लोगों को बाल प्रत्यारोपण नहीं कराने की सलाह दी जाती है :
त्वचा की स्थिति (विटिलिगो या पेम्फिगस)
थायरॉयड रोग
मधुमेह की समस्या
चयापचय सिंड्रोम
ऑटोइम्यून-संबंधी स्थितियां (जैसे, ल्यूपस, सारकॉइडोसिस, स्क्लेरोडर्मा)
एचआईवी, टीबी, सिफ़िलिस्
स्थानीय संक्रमण (यानी टिनिया कैपिटिस, स्टेफिलोकोकल फॉलिकुलाइटिस)
कुपोषण और/या विटामिन और मिनरल्स (आयरन) की कमी
हाल ही में प्रसव हुआ हो
कीमोथेरेपी या रेडिएशन का जोखिम
क्या मैं हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट के लिए जाऊं? (Should I Go For Hair Transplant Treatment In Hindi)
अगर आप लेख में बताई गई समस्याओं से पीड़ित नहीं है तो आप हेयर ट्रांसप्लांट के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपके स्कैल्प के बाहरी परत पर बाल उगाने की क्षमता है या फिर आपके स्कैल्प पर पर्याप्त स्वस्थ बाल हैं जिन्हें आसानी से बिना बाल वाली जगह पर प्रत्यारोपित किया जा सकता है, तो ऐसे में भी आप हेयर ट्रांसप्लांट के लिए जा सकते हैं।
हेयर ट्रांसप्लांट उपचार के विकल्प क्या हैं? (What (Are The Alternatives To Hair Transplant Treatment In Hindi?)
हेयर ट्रांसप्लांट की जगह आप निम्नलिखित विकल्प अपना सकते हैं :
आप चाहें तो विग या एक्सटेंशन का उपयोग कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि आप जब चाहें अपनी सहूलियत के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
मिनोक्सिडिल (रोगाइन) और फाइनस्टेराइड (प्रोपेसिया) जैसी दवाएं बालों के झड़ने के इलाज के लिए लोकप्रिय मानी जाती हैं। बता दें कि इन दवाओं का उपयोग बिना डॉक्टरी सलाह के न करें।
बालों के विकास के लिए लेजर थेरेपी के विकल्प को भी अपनाया जा सकता है।
हेयर ट्रांसप्लांट के विकल्प के तौर पर पीआरपी यानी प्लेटलेट-समृद्ध प्लाज्मा तकनीक का भी सहारा लिया जा सकता है। यह प्रक्रिया नॉन -सर्जिकल है और सबसे प्रभावी मानी जाती है।
लो लेवल लाइट थेरेपी का भी इस्तेमाल हेयर ट्रांसप्लांट के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है।
बालों के झड़ने के इलाज के लिए टॉपिकल सॉल्यूशन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रक्रिया दर्द रहित होती है। इसमें मुख्य तौर पर ऐसे शैम्पू, स्प्रे या फोम के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है, जो बालों को झड़ने से रोकने में मदद करते हैं।
इसके अलावा, आहार भी बालों के स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसलिए अगर किसी को गंभीर बाल झड़ने की समस्या नहीं हो तो वे संतुलित आहार के सेवन से भी इससे निजात पा सकते हैं। इसके लिए ओमेगा 3, ओमेगा 6 और प्रोटीन जैसे आवश्यक फैटी एसिड का सेवन करना आवश्यक है।
हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का निष्कर्ष (hair transplant surgery of Conclusion)
झड़ते बालों की समस्या से निजात पाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट एक बेहतर और सुरक्षित तरीका माना जाता है। हालांकि, यह एक सर्जिकल प्रक्रिया है इसलिए हमारी सलाह है कि अगर आप बाल प्रत्यारोपण के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार डॉक्टर से संपर्क जरूर करें और उन्हें अपने स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जरूर बताएं। तभी डॉक्टर आपको यह बता पाएंगे कि यह ट्रीटमेंट आपके लिए सही है या नहीं।
हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए सावधानी :
अगर हेयर ट्रांसप्लांट के बाद किसी प्रकार की समस्या हो रही हो तो ऐसे में बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।
अधिकतर पूछें जाने वाले सवाल – जवाब (Questions & Answer)
1. क्या ट्रांसप्लांट किए गए बाल झड़ते हैं?
जवाब – कुछ रोगियों के लिए, इसमें 12 महीने लगते हैं। यह जानना महत्वपूर्ण है कि सर्जरी के दो से आठ सप्ताह के बीच प्रत्यारोपित बाल गिर जाएंगे । यह सामान्य है। तीसरे महीने तक, आपके बाल ट्रांसप्लांट कराने से पहले की तुलना में पतले दिख सकते हैं। परंतु उनकी जगह पर नए बाल भी उगते रहेंगे।
2. हेयर ट्रांसप्लांट के लिए कौन सा देश सबसे सस्ता है?
जवाब – संक्षेप में, गुणवत्ता हानि के बिना बाल प्रत्यारोपण के लिए सबसे सस्ती जगह भारत, तुर्की, लिथुआनिया, पोलैंड और संयुक्त अरब अमीरात में कुछ क्लीनिक हैं। उनके पास सभी उचित प्रमाण पत्र हैं जो सस्ती कीमतों पर उपलब्ध उच्च स्तर के चिकित्सा मानकों की पुष्टि करते हैं।
3. हेयर ट्रांसप्लांट के बाद जीवन कैसा है?
जवाब – एक डॉक्टर ने कहा कि ट्रांसप्लांट किए गए बाल बहुत लंबे समय तक बढ़ते रहेंगे, शायद जीवन भर। बहुत से लोगों के बाल उलझे हुए और गंजापन होता है, जो कुछ परेशानी का कारण बन सकता है और आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास में भी गिरावट आ सकती है।
4. एक (1) ग्राफ्ट कितने बाल है?
जवाब – एक हेयर ग्राफ्ट में कितने बाल होते हैं? बाल केवल एक बाल समूह में नहीं बढ़ते हैं, बल्कि अधिकांश लोगों के बाल 1, 2, 3 या 4 बाल के समूह में बढ़ते हैं। बालों के इन समूहों को ग्राफ्ट कहा जाता है। औसतन, प्रत्येक व्यक्ति के प्रत्येक हेयर ग्राफ्ट में 2 बाल होते हैं ।
5 . क्या हेयर ट्रांसप्लांट बहुत दर्दनाक होता है?
जवाब – गंजेपन के शिकार व्यक्ति के लिए यह एक सुखद और आसान अनुभव का अहसास कराया है क्योंकि उनके गंजेपन ने शायद उन्हें इससे ज्यादा दर्द दिया है। परंतु आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि इस प्रक्रिया में दो प्रकार की सर्जरी होती है FUT और FUE, FUT सर्जरी की तुलना में FUE सर्जरी में कम दर्द महसूस होता है इसमें डॉक्टर्स के अनुसार FUE में किसी भी प्रकार का दर्द, किसी भी प्रकार की जलन और कोई भी टांके नही दिखते है। परंतु FUT सर्जरी में व्यक्ति को सर्जरी के बाद रिकवर होने में कुछ समय लग सकता है शायद 1,2 हफ्ते भी। जबकि परामर्श के अनुसार कोई भी सर्जरी पूरी तरह से दर्द रहित नहीं हो सकती है और कुछ संक्षिप्त और संभावित अस्थायी स्तर की असुविधा संभव है, बाल प्रत्यारोपण आमतौर पर बालों के झड़ने से पीड़ित अधिकांश लोगों के लिए एक सुखद और आसान अनुभव होता है। यह तो उन स्थानीय एनेस्थीसिया और पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द दवाओं के लिए धन्यवाद है। सुन्न करने वाले एजेंट को लागू करने के दौरान अधिकांश रोगियों को केवल थोड़ी सी असुविधा का अनुभव होता है। प्रक्रिया के बाद आपको खोपड़ी के ठीक होने में थोड़ी परेशानी महसूस हो सकती है, लेकिन आमतौर पर रोगियों को नियोग्राफ्ट हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान और बाद में बहुत कम या कोई दर्द नहीं होता है ।
6. हेयर ट्रांसप्लांट कितने वर्ष तक रहेगा?
जवाब – बाल प्रत्यारोपण के परिणाम स्थायी नहीं हो सकते हैं। कुछ मामलों में, मरीजों को पहले एक के बाद 5-10 साल में दूसरी बार हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवानी पड़ती है।
7. क्या हेयर ट्रांसप्लांट सुरक्षित है?
जवाब – जबकि हेयर ट्रांसप्लांट एक आसान और सुरक्षित प्रक्रिया है। हालांकि हर सर्जरी की तरह हेयर ट्रांसप्लांटेशन के लिए भी विशेषज्ञता की जरूरत होती है। इस प्रक्रिया में व्यक्ति के अपने ही बाल ट्रांसप्लांट किए जाते हैं। एक गंजेपन के शिकार व्यक्ति के सिर के पीछे के बाल बरकरार रहते हैं। परंतु यह कहना असंभव है कि यह प्रक्रिया पूर्णतः सुरक्षित है क्योंकि डॉक्टर्स के अनुसार ट्रांसप्लांट किए हुए बाल कुछ साल बाद पुनः झड़ जाते है। पुनः गंजेपन को दूर करने के लिए आपको फिर से हेयर ट्रांसप्लांट करवाना पड़ जाता है। कभी – कभी तो इस प्रक्रिया में व्यक्तियों को infection भी देखने को मिले है।
8. बॉलीवुड की किन – किन अभिनेताओं ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है।
जवाब – हेयर ट्रांसप्लांट करवाना एक आम बात हो गई बहुत से व्यक्ति स्टाइलिश के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाते है तो कुछ लोग अपने कैरियर के लिए और फिल्म अभिनेताओं के लिए उनका कैरियर तो स्टाइलिश से ही जुड़ा हुआ होता है। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड की किन – किन अभिनेताओं ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। जो पहले से अधिक जवान नजर आते है – अमिताभ बच्चन जी, सलमान खान, गोविंदा, अक्षय कुमार, संजयदत्त, कपिल शर्मा और भी ऐसे मशहूर हीरों है।