चावल के आटे से पापड़ बनाने की विधि (How to make rice flour papad recipe)

707
bhap wale chawal ke papad, Bina dhup me sukhaye papad Kaise banaye, chawal ke aate ka papad, chawal ke aate ke papad kaise banaye, chawal ke aate ki recipe, chawal ke papad, chawal ke papad banane Ka aasan tarika, chawal ke papad banane ka Naya tarika, chawal ke papad banane ki vidhi, easy papad recipe, how to make rice papad new style papad recipe, papad recipe, perfect chawal papad, quick and easy papad, rice flour papad, rice flour papad recipe in hindi, rice papad, rice papad in hindi, steamed papad recipe, village style papad in hindi, चावल के आटे के पापड़, चावल के पापड़, पापड़ रेसिपी, Suji Papad Recipe, Maida Papad Recipe, सूजी के कुरकुरे पापड़ बनाने का एकदम नया और आसान तरीका , त्यौहार रेसिपी, पापड़, चावल पापड़, how to make rice papad, Bina menat kiye chawal ke papad, How to make rice flour papad recipe, How to make rice flour papad recipe in hind, rice papad ingredients, rice papad ingredients in hindi,

चावल के आटे से पापड़ बनाने की विधि (How to make rice flour papad recipe)– पापड़ वैसे तो बहुत प्रकार के बनाए जाते है, और खासकर होली के त्योहार में यानि कि फरवरी और मार्च के महीने में तो घर – घर में पापड़ बनाए जाते है। और हर घर की महिलाएं पापड़ में जुट जाती है ऐसे में वह तरह – तरह के पापड़ जैसे आलू के पापड़, मूंग के पापड़, मैदा, सूजी, चावल ऐसे ही कई तरह के पापड़ बनाए जाते हैं। यदि आप इन्ही में से चावल के पापड़ बनाने की सोच रहे है परंतु सही तरीका नही आता या आपके चावल के पापड़ कहीं से क्रेक मतलब टूट या फट जाते है, आप चावल के पापड़ को बहुत ही आसानी से घर पर बना डरें हुए सकते हैं। तो आप हमारे इस चावल के आटे के पापड़ कैसे बनाए रेसिपी को फॉलो कीजिए तो आपके चावल के पापड़ बहुत ही बढ़िया बनेंगे और यह टूटेंगे और फटेंगे भी नहीं। चावल के पापड़ बनाना भी बहुत ही आसान होता है,

चावल के पापड़ बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Rice papad Ingredients) –

चावल का आटा (Rice Flour) – 1 कप

पानी (Water) – 3 कप

तेल (Oil) – 2 छोटी चम्मच

जीरा Cumin – 1 छोटी चम्मच

नमक (Salt) – स्वादानुसार

चावल के आटे से पापड़ बनाने की विधि (How to make rice flour papad recipe)

पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले बिना गैस को चालू किए कड़ाही में एक कप चावल का आटा, तीन कप पानी, एक चम्मच जीरा, दो चम्मच तेल और नमक स्वाद अनुसार डालकर सारे चीजों को पहले अच्छे से मिलाएं।

क्योंकि गैस को चालू करके मिलाने से इसमें चावल के आटे के गुठलियां(लम्स) बनने लगेंगे।

सारे चीजों को मिलाने के बाद अब गैस को चालू करें और फिर इसे धीमी आंच पर बराबर चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक की आटा पूरी तरह से पानी को सोखकर अच्छे से पक ना जाए।

जब आटा अच्छे से पक जाए तो फिर गैस को बंद करें और इसे हल्का ठंडा होने के लिए कड़ाही को 8 से 10 मिनट के लिए ढककर रखें।

लगभग 10 मिनट के बाद इसे एक प्लेट या थाली में निकाल लें और फिर पापड़ बनाने के लिए हाथ में थोड़ा सा तेल लगाकर आटे का छोटी-छोटी लोई बनाएं।

इसके बाद एक मोटी पॉलिथीन बिछाएं और फिर इस पर लोई को रखें। इसके बाद फिर लोई के ऊपर दूसरा पॉलिथीन लगाएं और फिर इसके ऊपर से थाली या प्लेट से प्रेश(दाबें) करें। इससे पापड़ गोले आकार में पतले अच्छे बनेंगे।

(आप चाहे तो पापड़ को बेलन से भी रोटी जैसे गोले आकार बेलकर बना सकते हैं या फिर पापड़ बनाने वाली मशीन से भी पापड़ को बना सकते हैं।)

सारे पापड़ को बनाने के बाद अब इसे 1 से 2 दिन तक तेज धूप में सुखाएं।

पापड़ जब अच्छे से सूख जाए तब इसे आप तेल में तलकर खा सकते हैं।

पापड़ को तेल में फ्राई करने के लिए पहले तेल को अच्छे से गर्म करें और फिर पापड़ को मध्यम आंच पर तेल में डालकर फ्राई करें।

यह पापड़ जल्दी खराब नहीं होंगे इसको आप घर पर बनाकर पहले धूप में अच्छे से सुखाएं और फिर इसे लंबे समय तक स्टोर करके रख सकते हैं।

सुझाव (Suggestion)

आटे को पकाते समय गैस को तेज़ बिल्कुल ना करें, इसे धीमी आंच पर ही पकाएं। क्योंकि जब आटा अच्छे से पका रहेगा तभी पापड़ अच्छे बनेंगे और ये धूप में सुखाने के बाद टूटेंगे भी नहीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.