Multi Diamond Hair Cutting (मल्टी डायमंड हेयर स्टाइल )

521
मल्टी डायमंड हेयर स्टाइल, मल्टी डायमंड हेयर कट,मल्टी डायमंड हेयर कटिंग, Step by Step Method of Multi Diamond Step Cutting, Multi layers diamond cutting, Multi layers diamond hair cutting, MULTI LAYERED DIAMOND HAIR STYLE, MULTI LAYERED DIAMOND, HAIR CUT, HAIR STYLE, FASHION AND BEAUTY, FASHION AND TREND, लाइफस्टीलेप बी, Multi cutting easily at home, easy multi diamond cutting at home, Multi cutting at home, Multi cutting diamond at home, multi diamond hair cutting, Multi layers diamond cutting, Diamond cut, Very Easy Diamond Cut Tutorial,Sholder Cut hair cutting ,Diamond shape haircut tutorial, Diamond haircut ‍♀️ , how to do Diamond with feather haircut,How to Do Diamond HairCut 2022 In Hindi, Full Step and layer Hair Cut, How to Do Diamond HairCut 2023 In Hindi , Full Step and layer Hair Cut in hindi, Diamond Hair Cut & Advance Hair Cut on Long hair, Diamond Hair Cut & Advance Hair Cut,Diamond haircut, long haircut tutorial, advance hair cut, multi steps haircut,Best Haircuts for Men With a Diamond Shape ,डायमंड हेयर कट क्या होता है?,कटोरा कट कौन सी हेयर स्टाइल है?,डायमंड फेस मेल के लिए कौन सा हेयरस्टाइल सूट करता है?, हेअर कट कैसे करते है?,पतले और हल्के बालों के लिए कौन-सा हेयर कट है, सबसे अच्छी हेयर कट कौन सी है,डायमंड कट क्यों महत्वपूर्ण है?,Diamond haircut boy,,Diamond haircut girl,Diamond cut hair style,Diamond hair cut images, Diamond haircut for long hair,Layer hair cutting, wikiluv, www.wikiluv.net, wikiluv.net, विकिलव

Multi Diamond Hair Cutting (मल्टी डायमंड हेयर स्टाइल )-आप सभी ने मल्टी हेयरकट के बारें में तो सुना ही होगा, यह कटिंग बहुत अधिक प्रचलित भी है। दोस्तों मल्टी हेयर कटिंग की यह पॉपुलर हेयर कटिंग मल्टी डायमंड हेयर कट है। आज-कल मल्टी डायमंड कटिंग, मल्टी कटिंग से थोड़ा और ज्यादा चर्चा में आ गई है। यह हेयर स्टाइल आपके लुक को बेहतरीन लुक बना देते हैं। मल्टी लेयर डायमंड कटिंग इन दिनों लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं। यह कटिंग बिलकुल उसी कटिंग की तरह ही है बस इसमें थोड़ा डायमंड कटिंग में अंतर आ गया है। जिससे इस कटिंग की प्राइस सिंपल मल्टी स्टेप कटिंग से थोड़ा ज्यादा है। वहीं यह कटिंग काफी सिंपल और अट्रैक्टिव दिखाई देती है। और दोस्तों हेयर स्टाइल हर कोई बदलना चाहता है। यदि आप भी हेयर स्टाइल बदलना चाहते है या यह कटिंग सीखना चाहते है जिससे आप भी दोस्तों की कटिंग कर सकते है, तो नीचे तक स्टेप बाय स्टेप पढ़े और लिखे हुए आर्टिकल को फॉलो करें तो आप घर पर ही मल्टी कटिंग (Multi Cutting at Home) आसानी से कर पाएंगे।

मल्टी डायमंड स्टेप कटिंग करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप- (Step by Step Method of Multi Diamond Step Cutting)

इस कटिंग में सारी कटिंग प्रोसेस लेयर्ड कटिंग की तरह ही है, जैसी की बालों को स्प्रे से भीगकर 2 पार्ट में डिवाइड करके 1-1 लड़ी को ‘L’ आकर में पकड़कर काट लिया जाता है 1st स्टेप की तरह।

अब आगे के बालों को भी 2nd स्टेप की तरह ही काट लिया जाता है।

इस कटिंग में बस डायमंड देना है उसके लिए हमे मल्टी कटिंग के स्टेप को फॉलो करना है और आगे से कुछ बालों को ऊपर की और उठाकर अपने हाँथ की मुठी में लेकर बराबर से डायमंड का आकार दे देते है।

जब ऊपर के बालों का डायमंड आकार कट जाये तब आप बालों को फ्री कर ऊपर से निचे की और सुलझाते हुए सीधा कर निचे के बालों को भी डायमंड आकार में कट कर लेते है।

आपकी मल्टी डायमंड स्टेप्स विथ लेयर हेअरकट की प्रोसेस पूरी हो जाएगी, अब आपके इस हेयर कटिंग की वजह से आपके चेहरे और पर्सनालिटी की सुंदरता भी बढ़ जाएगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.