Naukri Pane ke Upay Totke | नौकरी पाने के अचूक टोटके

1998
naukri pane ke upay totke

Naukri Pane ke Upay Totke आज के समय में नौकरी पाना सबके बस की बात नहीं रही. युवाओं ने खूब पढ़ाई की मेहनत की फिर भी नौकरी पाने में असफल रहे. उन्हें नौकरी की तरफ से कोई ख़ुशी ना मिल सकी. नौकरी के चक्कर में दर दर धक्के खाने के बाद लोग टूट जाते हैं और अपनी किस्मत को कोसने लगते हैं. ऐसे समय में व्यक्ति को Naukri Pane ke Upay Totke के बारे में जानना जरुरी होता है. इन उपायों से असर जरुर पड़ता है.

कई युवा तो नौकरी ना मिलने की वजह से गलत रास्ता अपना लेते हैं. और कुछ युवा तो इतना टूट जाते है कि अपनी जान तक खो देते है. कोई मानसिक रूप से बीमार तो कोई डिप्रेसन का शिकार हो जाते हैं. ऐसे समय में व्यक्ति को मन पर काबू करना चाहिए और किस्मत को कोसना बंद. क्योकिं किस्मत खुद नहीं बनती, किस्मत बनानी पड़ती है मेहनत से और खुद पर विश्वास रखकर. नौकरी पाने के ऐसे कई उपाय है जिन्हें आप आजमाकर नौकरी पा सकते हैं. या यूँ कहे कि ये उपाय आपके लिए बहुत ही उपयोगी और लाभकारी होने वाले हैं. आइये जानते है Naukri Pane ke Upay Totke के बारे में.

अक्सर समय पर नौकरी ना मिलने के कारण-

जैसा कि हम सब जानते है कि हम अपनी स्टडी तो कम्पलीट कर लेते हैं लेकिन समय से हमें कोई नौकरी नहीं मिल पाती. इसका ये मतलब नहीं कि इसमें आपकी किस्मत का दोष है या आपकी कम मेहनत. कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार इसका मुख्य कारण है. हाँ हो सकता है कि आपका कोई और दोष हो.

कुंडली दोष –

आमतौर पर देखा गया है कि जिन लोगों ने नौकरी के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई. तो कहीं ना कहीं उन लोगों की कुंडली में कोई ना कोई दोष हो सकता है. जिस वजह से मिलने वाली नौकरी से बंचित रह जाते हैं. कुंडली दोष में मुख्यतः मांगलिक दोष, काल सर्प दोष, और नक्षत्र दोष हो सकते हैं. ये आपकी मिलने वाली नौकरी में अड़चन का काम करते हैं. ऐसे समय में आपको अपनी कुंडली को किसी योग्य पंडित को दिखाए और उसका निवारण करने कहे. आपके इस निवारण से आपकी कुंडली पर बैठा दोष दूर हो जाएगा. और आपकी किस्मत आपकी मन चाही नौकरी आपको मिल जाएगी.

गृह दोष-

नौकरी ना मिलने का एक और कारण गृह दोष भी है. वर्तमान समय में आपकी कुंडली में गृह दोष आपकी नौकरी में अड़चन बन सकते हैं. ये गृह दोष जैसे- राहू दोष, मंगल दोष, शनि दोष, आदि. इन दोष का समय से निवारण करना बहुत ही ज़रूरी है. इनके निवारण के उपरान्त आपको नौकरी की ख़ुशखबरी मिल सकती है.

नौकरी पाने के उपाय – Naukri pane ke Upay Totke

1. नौकरी पाने के लिए आज से ही शनिदेव की आराधना करना शुरू कर दें. आराधना करने के लिए आप हर शनिवार को शनि मंदिर जाकर
शनिदेव की पूजा करनी होगी उन्हें सरसों तेल व काले तिल अर्पित करें व “ॐ शं शनैश्चराय नम:” मंत्र का जाप करते रहें.

2. पीपल के पेड़ की पूजा करने से उसपर जल चढ़ाने से सभी देवता प्रसन्न होते हैं. हर दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तेल के दियें जलाएं और अपने पितृ को भी याद करें.

3. नौकरी पाने के लिए ये उपाय, सात तरह के अनाज मिलाकर अपने ऊपर से उसे सात बार उतारे, बाद में इस अनाज को सुबह सुबह पक्षियों को खिलाना शुरू करें. इससे आपके उपाय होने वाले गृह दोष दूर होने लगेंगे.

4. नौकरी पाने के लिए हर सोमवार को शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और शिवजी की पूजा करें. साथ में मीठा, चावल भी अर्पित करें. भोलेनाथ की आराधना करते हुए उनसे प्राथना करें कि जो भी अड़चन नौकरी में आ रही है उसे दूर करें और मुझे एक काबिल नौकरी दें. मुझे आपसे बहुत अरदास है मेरे दाता. यकीनन आपको कामयाबी मिल जाएगी.

Naukri Pane ke Upay Totke

5. नौकरी पाने के लिए ये टोटका बहुत काम आ सकता है एक नीम्बू को चार भागों में काटकर शाम के समय किसी सुनसान चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में एक -एक करके फेंक दे और बिना मुड़े वापिस घर आ जाए. इस किर्या को आप महीने के शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन शुरू करके लगातार 7 दिनों तक करें. नौकरी में आने वाली अड़चन इस टोटके से दूर हो जाएगी.

6. माँ सरस्वती की पूजा करना बहुत ही शुभ और अच्छा माना जाता है. इनकी पूजा करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है. मन शांत और पढ़ाई में लगता है. नौकरी के लिए करने वाले प्रयास सफल होते हैं.

7. हनुमान जी के मंदिर जाकर, दीपक जलाएं और उनसे नौकरी के लिए अरदास करें. उनसें अपनी नौकरी की गुहार लगाएं. हनुमान जी की पूजा करने के पश्चात् हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर तिलक लगाएं.

नौकरी की चाह रखने वालों के लिए कहीं ना कहीं ये उपाय Naukri Pane ke Upay Totke कुछ हद तक काम आ सकते हैं. इन उपायों के साथ साथ आप अपनी कड़ी मेहनत भी जारी रखें. इन दोनों के सहयोग से ही आप एक अच्छी नौकरी पाने में सफल हो पाएंगे. कहते हैं ना कि मेहनत और लग्न से किया गया काम कभी विफल नहीं होता. इसलिए मेहनत करते रहें. आपको कामयाबी जरुरी मिलेगी. इस पोस्ट को शेयर जरुर करें.

1 COMMENT

  1. […] नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू में निराशा हाथ लगने से व्यक्ति का मनोबल टूटता है. उसका आत्मविश्वास कमजोर पड़ता है. इसलिए व्यक्ति को Interview देने से पहले इन उपायों को करें. ये उपाय आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते हैं. […]

Leave a Reply to Interview में सफलता पाने के अचूक टोटके | Interview Tips in Hindi - WikiLuv Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.