Railway Group D Bharti 2018 | रेलवे ग्रुप डी भर्ती

4431
Railway Group D Bharti 2018

अगर आप भी Railway Group D Bharti 2018 का इंतज़ार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार ख़त्म हुआ. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 62907 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी कर चुका है. रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से सुरु हो चुके हैं.

ना जाने कितने युवाओं ने सरकारी नौकरी का सपना देखा होगा. जिनमें बहुत से युवा रेलवे ग्रुप डी में भर्ती होना चाहते होंगे. तो अब आप किस लिए देरी कर रहे हैं जाइए और रेलवे ग्रुप डी पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कीजिये.

Railway Group D Bharti 2018

ऐसा देखने को मिल रहा है कि रेलवे में लगभग 250000 पद रिक्त है. जिनमे भर्तियाँ होनी है. सबसे ज्यादा रिक्त पद सुरक्षा के पद के लिए है. रेलवे में भर्ती होने के लिए अपनी मेहनत और तैयारी को जारी रखे. अगर आपने रेलवे ग्रुप डी के लिए आवेदन नहीं किया है तो १० फरवरी से आवेदन सुरु हो चुके है आज ही आवेदन कीजिये. रेलवे ग्रुप डी के आवेदन के अंतिम तिथि 31.03.2018 मार्च है. रेलवे ग्रुप डी के आवेदन के बाद अपना पूरा फोकस अपनी तैयारी के ऊपर करो. उसके लिए सबसे पहले आप परीक्षा Pattern और परीक्षा syllabus के बारे में भी अच्छे से जान लो. इससे आप रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे.

Railway Group D Bharti 2018 – रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2018

क्या आपको पता है कि पहले रेलवे ग्रुप डी भर्ती में आईटीआई अनिवार्य थी. जिस वजह से बहुत से युवा जिन्होंने आईटीआई नहीं की थी वह रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने से बंचित रह जाते थे. लेकिन उन युवाओं के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी मिली है. लेकिन अब रेलवे ग्रुप डी भर्ती के आवेदन के लिए आईटीआई की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है. अब इस ग्रुप डी भर्ती के लिए बिना आईटीआई वाले भी आवेदन कर सकते हैं. 10th पास विद्यार्थी भी रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती बोर्ड  रेलवे रिक्रूटमेंट सेल 
भर्ती का श्रेणी ग्रुप डी
कुल पदों की सांखियाँ 62907 पद
योग्यता 10th / ITI from NCVT/SCVT
आयु सीमा 18 – 33 वर्ष 
आवेदन का मोड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
प्रारंभिक तिथि ऑनलाइन आवेदन के लिए 10.02.2018 से 
अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन के लिए 31.03.2018
रेलवे नौकरी की श्रेणी केंद्र सरकार की नौकरी

रेलवे ग्रुप डी पद

रेलवे ग्रुप डी में बहुत से पद आते हैं. इन पदों में भर्ती होने के लिए आपको लिखित परीक्षा पास करनी होगी. रेलवे ग्रुप डी के कौन कौन से पद हैं आइये जानते हैं.

  • Gangman
  • Switchman
  • Cabinman
  • Pointsman
  • Trackman
  • Leverman
  • Helper-II (Elect)
  • Gr. ‘D’ (Store)
  • Welder
  • Porter
  • Keyman
  • Shunter
  • Helper-II (Mech)
  • Helper-II (S&T)
  • Fitter
  • Gr. ‘D’ (Engg)

 

Railway Group D Bharti 2018 Eligibility – रेलवे ग्रुप डी योग्यता 2018

Railway Group D Bharti 2018 के लिए आवेदन भरने से पहले हमें योग्यता के बारे में जानना जरुरी है. जिससे आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती ना हो. आवेदन के लिए योग्यता जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता. आइये जानते है रेलवे ग्रुप डी योग्यता के बारे में-

Railway Group D Bharti 2018 – Qualification

शैक्षणिक योग्यता

जो भी रेलवे ग्रुप डी में आवेदन करना चाहते है तो उसे 10 वीं पास या आईटीआई समकक्ष या राष्ट्रीय प्रशिक्षु प्रमाण पत्र (एनएसी) को एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया जाना चाहिए। यदि आपने अभी हल ही में परीक्षा दी है और उसका रिजल्ट आना बाकी है तो आप भी रेलवे ग्रुप डी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Railway Group D Bharti 2018 Age Limit

आयु सीमा

रेलवे ग्रुप डी में आरक्षित के हिसाब से अलग अलग आयु सीमा है. लेकिन अगर आप रेलवे ग्रुप डी में आवेदन करना चाहते हैं तो आयु 01-07-2018 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतक 33 वर्ष होनी चाहिए । आयु में छूट भी मिलती है यह छूट इस प्रकार है-

Category Relaxation
SC/ST 5 years
OBC 3 yrs
EXSM 3 yrs
Domiciled in J & K 5 yrs
PWD (Unreserved) 10 yrs
PWD (OBC) 13 yrs
PWD (SC/ST) 15 yrs
Serving Railway Staff (UR) Up to 40
Serving Railway Staff (OBC) Up to 43
Serving Railway Staff (SC/ST) Up to 45
Employees of Quasi-Administrative offices of the Railways Length of service  rendered to max 5 yrs
Widows, Divorced Women (UR) Up to 35
Widows, Divorced Women (OBC) Up to 38
Widows, Divorced Women (SC/ST) Up to 40

रेलवे ग्रुप डी वेतन (सैलरी)

रेलवे ग्रुप डी के लिए न्यूनतम वेतनमान 18000 रूपए है. इसके अलावा, हर एक कर्मचारी को वर्तमान शासन के हिसाब से टीए, दीए, एचआरए भी मिलेगा.

आवेदन शुल्क

रेलवे ग्रुप डी के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले बहुत से उम्मीदवार है. सामान्य श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को 500/- ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से भुगतान करने होंगे. SC/ST और फीमेल उम्मीदवार 250/- के शुल्क का भुगतान करना होगा.

How to Apply For Railway Group D Bharti 2018

रेलवे ग्रुप डी के लिए आवदेन कैसे करें ?

रेलवे ग्रुप डी के लिए आवेदन करना अब बहुत ही आसान है आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें-

  • आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrb.gov.in पर जाएं
  • उसके बाद, वेबसाइट पर “इंडियन रेलवे ग्रुप डी” अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, आप एक अधिसूचना देखेंगे
  • उस अधिसूचना पर क्लिक करें और पूरे विवरण को अच्छे से पढ़ें।
  • इसके बाद, आप “Apply online” या “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक देखेंगे, उस लिंक पर क्लिक करें
  • एक ऑनलाइन आवेदन आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • सभी आवश्यक विवरण भरें, हाल ही की पासपोर्ट आकार की तस्वीर पेश करें, हस्ताक्षर और इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद, अपना आवेदन जमा करें।
  • आवेदन का प्रिंट जरुर निकाल लें.

रेलवे ग्रुप डी आवेदन फॉर्म भरते समय, बहुत सी बातों का विशेष ध्यान देना है. जिससे कोई मिस्टेक ना हों. जैसे फॉर्म में कहीं Date of Birth तो गलत नहीं भरी.

रेलवे ग्रुप डी आवेदन के फॉर्म में Address तो सही भरा है. कहीं कोई मिस्टेक तो नहीं हुई. इसलिए इन सब बातों का अच्छे से ध्यान रखना है.

Railway Group D Bharti 2018 Selection Process

ग्रुप डी चयन प्रक्रिया

रेलवे ग्रुप डी आवेदन का चयन परीक्षा, शारीरिक क्षमता परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा ।

Railway Group D Exam Pattern 2018- रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पैटर्न

आरआरसी समूह डी चयन निम्नानुसार 3 चरणों पर आधारित होगा:

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer Based Test) (CBT)
  • शारीरिक क्षमता परीक्षण (Physical Efficiency Test) (PET)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

लिखित परीक्षा या सीबीटी परीक्षा में विकल्प के रूप में प्रसन होंगे. इस परीक्षा में Negative Marking होगी. हर एक प्रश्न के लिए आबंटित अंको के 1/3 का हर गलत जवाब के लिए काटा जाएगा.

1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट

सीबीटी चयन का पहला चरण होगा जो निम्नलिखित पैटर्न पर आधारित होगा:

अंक शास्त्र (Mathematics)

सामान्य खुफिया और तर्क (General Intelligence and Reasoning)
सामान्य विज्ञान (General Science)
वर्तमान मामलों पर सामान्य जागरूकता (General Awareness on Current Affairs)

Railway Group D Syllabus 2018 – Mathematics

रेलवे समूह डी पाठ्यक्रम – गणित

  1. सरलीकरण
  2. ब्याज
  3. आंकड़ा निर्वचन
  4. औसत
  5. प्रतिशत
  6. अनुपात और अनुपात
  7. समय और काम
  8. क्षेत्रमिति
  9. ज्यामिति
  10. बीजगणित
  11. लाभ और हानि
  12. गति समय और दूरी
  13. त्रिकोणमिति

Railway Group D Syllabus 2018 – General Intelligence & Reasoning

1. शृंखला
2. समानता
3. पहेलि
4. गैर-मौखिक तर्क
5. वेन आरेख
6. कोडिंग और डिकोडिंग
7. वर्णमाला और वर्ड टेस्ट
8. दिशा और दूरी
9. मौखिक तर्क
10. अंक गुम जाना
11. वर्गीकरण
12. खून का रिश्ता

Railway Group D Syllabus 2018 – General Awareness & Current Affairs

1. इतिहास
2. भूगोल
3. सामयिकी
4. राजनीति
5. अर्थशास्त्र
6. विविध विषय

2. शारीरिक क्षमता परीक्षण (Physical Efficiency Test) (PET)

पुरुष

A) रेलवे ग्रुप डी, पुरुष वर्ग के लिए 35 किलोग्राम भार के साथ 2 मिनट मे 100 मीटर दूरी तय करना

B) 4 मिनट 15 सेकेंड मे 1000 मीटर दूरी तय करना

महिला

A) महिलों के लिए 20 किलोग्राम भार के साथ 2 मिनट मे 100 मीटर दूरी तय करना

B) 5 मिनट 40 सेकेंड मे 1000 मीटर दूरी तय करना

Railway Group D Admit Card 2018

रेलवे ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2018

रेलवे ग्रुप डी का ऑनलाइन एडमिट कार्ड रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा किया जायेगा. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की क्षेत्रीय वेबसाइट पर ऑनलाइन एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया जायेगा. ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको जन्म तिथि और ऑनलाइन आवेदन पंजीयन संख्यां की आवश्यकता पड़ेगी. जब भी परीक्षा होगी, परीक्षा से 2 हफ्ते पहले ऑनलाइन कार्ड वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. प्रवेश पत्र सिर्फ ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है. आप भी अपना परीक्षा से 2 हफ्ते पहले अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Railway Group D Bharti 2018 के लिए यदि आपने आवेदन नहीं किया है तो, आप आवेदन कर सकते हैं. रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें, रेलवे ग्रुप डी सिलेबस ये Post भी जरुर पढ़ें. इससे आपकी तैयारी करने में मदद मिलेगी. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और Whatsapp पर शेयर जरुर करें.

21 COMMENTS

Leave a Reply to UP LT Grade Teacher Online Form 2018 | सहायक शिक्षक भर्ती आवेदन - WikiLuv Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.