Shahi Poha recipe in Hindi | शाही पोहा रेसिपी

1244
Shahi Poha recipe in Hindi, शाही पोहा रेसिपी, Shahi poha recipe by indianzrecipees, शाही पोहा, shahi poha recipe,Shahi poha recipe by Dharmistha Kholiya in Hindi , Shahi poha recipe by Madhuri Jain, recipe in hindi, poha recipe in hindi, Shahi Poha Recipe, How to make Kanda Pohe, टेस्टी और स्वादिष्ट शाही पोहा,शाही पोहा, Shahi Poha,Poha Recipe in Hindi ,Shahi Poha Recipe, poha recipe,शाही पोहा कैसेस बनायें, शाही पोहा बनाने की विधि, dryfruits poha,Shahi Poha, Beaten Rice with Dry Fruits ,The Secret Ingredient, POHA RECIPE, HOW TO MAKE SHAHI POHA, हैदराबादी पोहा रेसिपी, इंदौरी पोहा रेसिपी, घर पर कांदा पोहा कैसे बनाएं? , royal poha recipes in hindi, Tasty Yummy Shahi Poha Recipe at home, Rajasthani poha recipe in hindi, Kanda Poha Recipe in Hindi , कांदा पोहा Healthy food recipe, पनीर पोहा, पनीर पोहा रेसिपी, पनीर पोहा कैसे बनाए, मशरूम पोहा , मशरूम पोहा रेसिपी, पनीर पोहा बनाने की विधि, मशरूम पोहा कैसे बनाये, मशरूम पोहा बनाने की विधि, mashroom phoha recepie , mashroom poha recepie in hindi, mashroom poha, paneer poha recepie, paneer poha, paneer poha recepie in Hindi, paneer mashroom poha recepie, How to make kanda poha, Kanda poha, Mumbai roadside recipes , Poha banane ki recipe, paneer mashroom poha recepie in hindi, खिले खिले नर्म पोहा बनाने कैसे बनाये,कांदा पोहा रेसिपी, kanda poha in hindi, महाराष्ट्रियन पोहा रेसिपी, कांदा पोहे रेसिपी, स्ट्रीट फूड कांदा पोहा, महाराष्ट्रियन कांदा पोहा, प्याज पोहा इन हिंदी, kanda poha recipe in hindi, प्याज़ वाले तड़के से बना स्वादिष्ट पोहा, कांदा पोहा शाकाहारी रेसिपी, Poha Recipe in Hindi,Indori Poha recipe in Hindi, पोहा रेसिपी संजीव कपूर,पोहा खाने के फायदे,कांदा पोहा रेसिपी,Poha recipe in english, kanda poha recipe , Maharashtrian style kanda poha , kande pohe street food , Poha Recipe , Kanda Poha & Kanda Batata Poha , recipes, कांदा पोहा रेसिपी, Kanda Poha recipe in hindi, पोहा रेसिपी बनाने की विधि, Poha Recipe In Hindi, Poha recipe, kanda batata poha & dadpe poha, Onion poha recipe, onian Poha recipe in Hindi, ओनियन पोहा रेसिपी, ओनियन पोहा रेसिपी इन हिंदी, कांदा पोहे रेसिपी मराठी, ranveer barar recipes in hindi, hindi food viva, tarladalal, habbars kitchen, indian recipes, indian recipe, indian recipes in hindi, indian healthy food recipes, indianrecipes, indianrecipeez, indianzrecipees, wikiluv, विकिलव, wikiluv.com, www.wikiluv.com, इंडियन रेसिपी, इंडियन रेसिपीस, भारतीय व्यंजन, भरतीय व्यंजन रेसिपी, nishamadhulika, हेल्दी फ़ूड, healthy food recipe in hindi, healthy food, indianrecipesinhindi, cookpad, tarladalal, nisha madhulika, nisha madhulika, ranveer brar, sanjeev kapoor, Swati Recipe, रणवीर बरार, रणवीर बरार रेसिपी, रणवीर बरार रेसिपी इन हिंदी, swatirecipe,

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Shahi Poha recipe in Hindi (शाही पोहा रेसिपी) बताएंगे। तुरंत नाश्ता (breakfast) बनाने की जहां बात आती है। तो वहां पोहा की याद आती है, क्योंकि पोहा है, ही झटपट बनने वाला नाश्ता। सुबह के नाश्ते में पोहा उत्तर , मध्य भारत, महाराष्ट्र और हैदराबाद में सबसे ज्यादा पसंदीदा नाश्ता (breakfast) हैं। और शाही पोहा (shahi poha) की तो बात ही कुछ अलग हैं। यह testy तो होता ही साथ ही helthy भी होता हैं। क्योंकि इसमें पड़े dry fruit helth के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। तो चलिए बनाते है shahi poha-

शाही पोहा बनाने की सामग्री(Shahi Poha Ingredients)

  • जीरा 1 चम्मच
  • राई 1 चम्मच
  • कड़ी पत्ता 4-5
  • हरी मिर्च 2 बारीक कटी हुई
  • 8-10  बारीक कटे हुए पनीर पीस
  • 2 मशरूम बारीक कटा हुआ ( इच्छानुसार) यदि आपको पसंद नही है तो छोड़ भी सकते है।
  • 2-3 काजू
  • 2-3 बादाम
  • 8-10 किशमिश
  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  • 1 बारीक कटा हुआ टमाटर
  • हल्दी पाउडर ½ चम्मच
  • पोहा (चूड़ा) 2 कप
  • चीनी ½ चम्मच
  • तेल 1 चम्मच
  • नमक स्वाादअनुसार
  • 2 चम्मच नींबू रस

सजावट के लिए

  • नारियल कप ½(कसा हुआ)
  • कटा हुआ हरा धनिया
  • मूंगफली के तेल में तले हुए दाने इच्छानुसार
  • नमकीन (इच्छानुसार)
  • अनार दाने (इच्छानुसार)

शाही पोहा बनाने की विधि (Shahi Poha recipe in Hindi)

  • एक पैन में घी गर्म करें, अब सभी मावा और मूंगफली के दानों को घी में डालकर थोड़ा सा रोस्ट कर लें जिससे मावे में महक आने लगे और साइड में रख लें।
  • अब पेन में घी या तेल डालकर पनीर को लाइट ब्राऊन होने तक तले, जब पनीर तल जाए तो कटा हुआ मशरूम को तब तक भुने जब तक कि वह पक ने जाए। पक जाने पर मशरूम को भी किसी बर्तन में निकाल कर अलग रख लें।
  • अब पेन के बचे हुए तेल में , जीरा डालकर सुनहरा होने दें फिर राई और कड़ी पत्ता डाले।
  • उसके बाद उसमें कटी हुई प्याज, और हरी मिर्च डाल कर सुनहरा होने तक प्याज को भुने। जब प्याज भुन जाए तब काट हुआ टमाटर को तब तक तले जब तक वह गल न जाए।
  • उसके बाद पोहा को चावल की तरह धुल कर पानी से निथार लें और ध्यान रहे की पोहा ज्यादा गीला न हो जाए।
  • अब पोहा को कड़ाही में डालकर, नमक, हल्दी और चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाकर 5 मिनट तक के लिये हल्की आंच पर पकाएं।
  • फिर 2 चम्मच नींबू का रस डालकर, पनीर, मशरूम और रोस्ट किये हुए मावे को डाल दें और अच्छी तरह पोहे में मिक्स कर दे
  • अब आपका गरमा-गर्म शाही पोहा बनकर तैयार हो गया। इसको परोसने के लिए आप प्लेटों में निकालिए।
  • परोसने से पहले इसमें किसा हुआ कद्दू कस किया नारियल, मूंगफली के दाने, नमकीन, हरी धनिया और अनारदाने डालकर गरमा-गर्म खाये और खिलाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.