दोस्तों यदि आप 100 inch TV यानि कि 100 inch की smart LED TV लेने की सोच रहें है, आपके लिए VU 100-inch 4K HDR smart TV लेना एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि यह LED TV quality और features में बहुत ही अच्छा है और इसमें ग्राहकों को ध्यान में रखकर बेस्ट फीचर्स भी उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें उन लोगों के लिए ऑडियो आउट पुट का भी ऑप्शन दिया गया है जिनके लिए इसमें दिया गया JBL का 8 स्पीकर वाला साउंड बार काफी नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि कंपनी ने इससे पहले भारतीय बाजार में अल्ट्राएंड्रॉयड टीवी को उतारा था। वहीं, यह टीवी ग्राहकों के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन & फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। कंपनी ने इस टीवी के 32 इंच वाले वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये रखी है।
VU 100-inch 4K HDR smart TV quality and features
इसके लिए GPU भी दिया गया है। कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इममें कौन सा सीपीयू (CPU) इस्तेमाल किया गया है। इसमें वॉयस कमांड दिया गया है। वॉयस कमांड रिमोट के माध्यम से दिया गया है। इससे घर में मौजूद दूसरी डिवाइसेज के साथ जोड़ा जा सकता है। VU 100 टू वे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इससे इसे दूसरी ब्लूटूथ डिवाइसेज से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3HDMI 2.0 पोर्ट दिए गए हैं जो 4K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करते हैं इसके अलावा इसमें 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट दिए गए हैं।
VU 100-inch 4K HDR Smart TV Price & Waranty
इस टीवी का वजन 104 किलो है। जो लोग इस टीवी को लेना चाहते हैं वह VU store में जाकर या आप online इसे भी बुक करा सकते हैं। इस 100 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 20 लाख रुपए है और इसकी वारंटी 1 साल की है। यह टीवी अभी केवल VU के ऑफिशियल स्टोर्स पर ही उपलब्ध है। कंपनी इसे पार्टनर स्टोर्स पर भी जल्द ही उपलब्ध कराने की प्लानिंग कर रही है।