Ladki Ko Propose Kaise Kare in Hindi | लड़की को प्रपोज़ करें

8863

Ladki Ko Propose Kaise Kare in Hindi – लड़की को प्रपोज़ कैसे करे

वैलेंटाइन वीक चल रहा है और जल्द ही प्रपोज डे आने वाला है, इस प्रपोज डे आप अपने दिल की बात अपने पसंदीदा से कह ही दें. नहीं तो फिर सोचते रह जाओगे और फिर कहीं कोई दूसरा ना उड़ा ले जाए. बहुत से लोग ऐसे है जो किसी को चाहते है, और उसे प्यार करते रहते है लेकिन उनमे अपने प्यार को इजहार करने की हिम्मत नहीं होती. वह सोचते है लड़की को प्रपोज़ कैसे करे”, वह मन ही मन सोचते है कि कहीं वो ना न करदे. और कुछ लोग सोचते है कि यार वो तो मुझसे ज्यादा खुबसूरत है, वह मेरे प्यार को Accept नहीं करेगी या करेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है. इसलिए आपको ladki ko propose kaise kare in hindi में जानना जरुरी है.

अगर आपके प्यार में सच्चाई है और आप दिल से उसे प्यार करते है तो आपको आपका प्यार जरुर मिलेगा. लेकिन इसके लिए आपको अपने प्यार को Feel कराना होगा. आप ऐसा कभी ना सोचे की मुझमे कोई कमी है या मैं उसे नहीं बोल पाऊंगा. अपने प्यार को बताने के लिए बस थोड़ी हिम्मत की जरुरत है, आज हम इसी Topic पर बात करने वाले है कि लड़की को कैसे प्रपोज करे. उसे अपने प्यार के बारे में कैसे बतायें. लड़की को I Love You कैसे बोले. आइये जानते है…

Ladki Ko Propose Kaise Kare in Hindi

1. जिससे तुम प्यार करते हो, उसके लिए बदलने की या बनाबटी बनने की कोई जरुरत नहीं है, जैसे हो वैसे ही रहो, हाँ कोई गलत आदत है उसे छोड़ना तो कोई बुरी बात नहीं.

2. लड़की को प्रपोज करने से पहले अपने दिल की सुनो, कि तुम उससे सच में प्यार करते हो या नहीं.
या फिर बस तुम उस लड़की का फायदा उठाना चाहते हो, अगर ऐसा है तो ये आपकी सबसे बड़ी गलती होगी. प्यार में अपना निजी स्वार्थ होना, एक अच्छे प्यार की निशानी नहीं है. प्यार तो एक फीलिंग है जिसे दिल से सुना जा सकता है उसे महसूस किया जा सकता है.

3. लड़की को प्रपोज करने के लिए उसकी पसंद की जगह जाओ, या फिर पहले से ही कोई प्लान करो, रूम या किसी अच्छी जगह को फूलों और गुब्बारों से अच्छे से सजा लो. और बाद में आप अपने प्यार को वहां बुलाओ, जैसे ही वो वहां आएगी तो ये सब देखकर बेहद खुश होगी, यही सही टाइम है आपको अपने दिल की बात अपनी पसंदीदा लड़की से कहने का.

बस बिना देरी किये उसे अपने दिल की बात कह दो, कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ. या तुमसे शादी करना चाहता हूँ. आपके इस प्यार को देखकर बो ना नहीं कह पायेगी. हाँ याद रहे आपके प्यार में सच्चाई हो, उसमे कोई बनावट या स्वार्थ ना छिपा हो. क्योकि अगर आप ऐसा करते हो और उसे तुम्हारी सच्चाई पता चल गयी तो वह जीवन भर आपसे नफरत करेगी, और बाद में आपको Real Love भी हो गया तो वह Accept नहीं करेगी. इसलिए प्यार को स्वार्थ ना बनाओ, सच्चे प्यार की मिशाल बनो.

लड़की को प्रपोज़ करने के तरीके

4. आप जिससे प्यार करते है और बस सामने कहने से डरते है, तो आपके लिए Love Letter लिखने का अच्छा मौका है, आप लव लैटर की मदद से अपने प्यार का इजहार कर सकते है, जरुरी नहीं है कि कोई अच्छा सा कार्ड खरीदे और उस पर लिखे, लव लैटर में दिल की फीलिंग लिखनी है, जो अपने हैण्ड राइटिंग में लिखे और जो कुछ भी आप अपने प्यार के बारे में फील करते है बो सब कुछ उस लव लैटर में लिखे.

आप ईमेल या टेक्स्ट सन्देश भी भेज सकते है, बस उसमे अपने प्यार के रंग कूट कूट कर भरे, जिसे बो पढ़ते ही बस आपके ही बारे में सोचने लगे.

5. जिससे आप प्यार करते है उसकी प्रशंसा करे, जैसे की आपके आँखे बहुत प्यारी है, जिसे उसके बारे में भी पता हो, जैसे काले घने बाल, जैसे प्यारी सी मुस्कान. आप उसकी अच्छे कामो की प्रशंसा करें, उसे बताये कि आप कितनी प्यारी हो या आप कितने काबिल हो. और मुझे आपकी मुस्कान प्यारी लगती है, या आपकी बड़ी बड़ी आँखे मुझे बहुत पसंद है मुझे अच्छी लगती हैं. ladki ko propose kaise kare in hindi. 

जैसी भी प्रशंसा करें दिल से करें, उसमे कोई झूठ ना छिपा हो, अगर आप कोई झूठ बोलते हो तो उसको पता चल जायेगा कि मेरी झूठी तारीफ कर रहा है, फिर बो आपको गलत समझेगी.

ladki ko propose karne ka tarika

लड़की को प्रपोज़ करने के उपाय  

6. यदि आप I Love You कहने से डरते है तो आप कुछ ऐसा कहने का प्रयास करें जिससे प्यार और अपनापन महसूस हो, जैसे आप कह सकते है कि “मेरा मन नहीं लगता तुम्हारे बिना” या फिर कुछ और रोमांटिक जैसे “मुझे तुम्हारे साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है, मन करता है कि तुम्हे छोड़ कर कहीं ना जाऊ”. या फिर आप कह सकते है कि तुम मेरी लाइफ में सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हो, या फिर कह सकते हो, कि “मुझे तुम्हे अपनी लाइफ पार्टनर बनाना है, Oh Sorry, तुम्हारे जैसा” फिर बो समझने लगेगी, कि आज ये ऐसी बातें क्यों कर रहा है, कहीं मुझसे प्यार तो नहीं करता. आपके ऐसा करने से उसे सब समझ आ जायेगा.

आपके ऐसा करने से हो सकता है कि बो ना करें, लेकिन बाद में वह आपके बारे में जरुर सोचेगी. बैसे भी I Love You कोई सवाल थोड़ी है की तुम्हे इसका जबाब माँगा जाये.

या फिर हो सकता है आपके ऐसा कहने से वह बेहद खुश हो जाये और सोचे की इसने बोलनी की हिम्मत तो की, जिसका मुझे भी इन्तजार था.

Romantic Style Me Ladki Ko Propose Kre

7. लड़की को प्रपोज करने के लिए आप कैंडल लाइट डिनर का भी प्लान बना सकते है. कैंडल लाइट डिनर का अपना अलग ही मजा है, साथ में पीछे धीमी धीमी आवाज में रोमांटिक बैकग्राउंड म्यूजिक चला होना चाहिए. ये रोमांटिक रात आपके लिए सबसे हसीं रात बन जाएगी. बस आप देरी ना करते हुए अपने प्यार का इजहार कर देना.

ladki ko propose kaise kare in hindi

8. कहीं बाहर घूमने का प्लान भी बना सकते हो, जहाँ सिर्फ तुम और तुम्हारा प्यार हो, ऐसी जगह जाओ, साथ में एक रिंग भी ले जाना, जरुरी नहीं की GOLD की ही रिंग हो, बस प्यार सच्चा हो, रोमांटिक अंदाज में, घुटने के बल बैठते हुए लड़की को प्रपोज करो, लड़की को रिंग दो और बोलो मैं तुम से शादी करना चाहता हूँ.  प्रपोज करने का ये अंदाज़ बहुत ही मस्त है. Will You marry Me?

Ladki Ko Propose Kaise Kare in Hindi

9. कहते है कि जिसे हम प्यार करते है उसकी ख़ुशी में ही अपनी ख़ुशी होती है, ठीक बैसे ही सपने होते है, जिससे आप प्यार करते हो, उसके कुछ सपने होंगे उसका कुछ टारगेट होगा. तो बस आप उसके लिए उन सपनो को पूरा करने में मदद करो. मदद कहना गलत ही होगा, ये तो आपका प्यार है, जो आप उसके प्रति कर रहे है. उसे मोटीवेट करते रहना चाहिए. इससे वह आपको अपनी नजर में और भी ज्यादा मानने लगेगी.

कोई परेशानी हो, तो उस परेशानी को साथ मिलकर हल करो, उसकी ख़ुशी और दुःख को अपना बनाओ, यही है असली प्यार का मतलब. ladki ko propose kaise kare in hindi.

Advice:

संसार में हर लड़की अलग है, इसलिए जो भी कदम उठाने जा रहे उसे सोच समझ कर उठाये. आप सचमुच उस लड़की से प्यार करते है तो आपको पता होना चाहिए कि उसे क्या अच्छा लगता है, क्या पसंद है, उसे किस चीज से ज्यादा दुःख होता है, या किस चीज से ख़ुशी मिलती है. जरुरी नहीं मूवीज और शोपिंग हर लड़की को पसंद हो, ऐसी भी लड़कियां है जिन्हें पसंद नहीं. तो इसलिए जो उसे पसंद हो वो ही कीजिये.

Warning:

आप प्यार करते है, तो उस प्यार का इजहार कीजिये, उसे छिपाओ मत. उसे बताओ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ, मुझे तुम्हारी हमेशा फ़िक्र रहती है, और अगर आप ये सब नहीं बताते है तो आप उसे खो ही देंगे. बाद में आपके पास पछताने के सिबा कुछ और नहीं रहने वाला. इसलिए, पछताने से अच्छा है समय रहते हुए उसे अपने प्यार का इजहार कर देना चाहिए.

ड़की को प्रपोज़ करने के लिए ladki ko propose kaise kare in hindi, के तरीके अपनाये, इसे शेयर जरुर करें.

इन्हें भी पढ़े:

वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं?

लड़कियों को क्या पसंद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.